शेरपुर में गंदगी, डीएम से की सफाई कराने की मांग
शेरपुर में गंदगी को लेकर यह पत्र गॉव के मीनू अली ने डीएम को लिखा है।
——
सेवा मे
जिला अधिकारी महोदय पीलीभीत
*शेरपुर कलां के सचिव और ग्राम प्रधान की मनमानी*
शेरपुर कलां मे सफाई के नाम पर मजाक हो रहा है शेरपुर कलां मे 15 ,वार्ड है और 2प्राइवेट सफाई कर्मी लगे है बो नही कर पाते है सफाई। हर तरफ गंन्दगी के ढेर लगे हुये
है। ग्राम पंचायत अधिकारी पुरनपुर अपने घर बैठ कर कह रहे है सफाई लगातार चल रही है। सरकार की तरफ से नियुक्त किये हुये सफाई कर्मी कभी नही आते है।
।इसका जिम्मेदार कौन है।
आज तक सचिव साहब ने उन सफाई कर्मियों से कुछ नही कहा क्यू नही आते है।
मतलब साफ है ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव सक्सेना और ग्राम प्रधान की मिलीभगत के कारण नही आते है सफाई कर्मी।
जांच कराये सर।
मीनू बरकाती
———–
प्रधानपति हाजी रियाजतनूर ने बताया कि 7 कर्मी तैनात हैं परंतु 4 कही अटेच हैं। 3 आते हैं। आवादी अधिक है । निजी कर्मी लगाकर सफाई कराते हैं। गॉव साफ सुथरा है लोग यू ही शिकायतें करते रहते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें