एसएमएस सिस्टम न हटाया तो होगा आंदोलन
कलीनगर। तहसील में कंमबाईन मालिको व शेत्र के किसानों को तहसील प्रशासन ने SMS लगा कर धान की कटाई करने का पाठ पढ़ाया ।
किसानों के प्रतिनिधि मंजीत सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाकियू पीलीभीत भी कलीनगर किसानों की मीटिंग में पहुँचे किसान नेता मंजीत सिंह ने कंमबाईन मशीन SMS लगा कर धान की कटाई करने पर क ई तरह के नुकसानों को SDM के सामने रखा और यह भी आश्वासन किसानों की तरफ से दिया कि किसान पराली नहीं जलायेगे क्यो कि मवेशियों को चारे के रूप में भी उपयोग करते हैं।
दूसरी तरफ कंमबाईन में SMS लगा कर कटाई करने पर 2 कुन्तल प्रति एकड धान पिछे पराली में चला जाता है उसके अलावा धान की कटाई SMS लगाने पर दुगनी कटाई किसानों की ज़ेब से जायेगी।
इस लिए जिला प्रशासन किसानों पर बेवजह दबाव न बनायें। अन्यथा किसान अन्दोलन को विवश होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें