♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बोले फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव- स्वर्ग से कम नहीं है पीलीभीत, यहीं बने फ़िल्म सिटी

जल जंगल व प्राकृतिक सुंदरता देखकर खुश हुए हास्य अभिनेता राजपाल यादव

-फ़िल्म सिटी के लिए लोकेशन देखने पहुंचे थे, पसंद आये पिकनिक स्पॉट

पूरनपुर (पीलीभीत)। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में फ़िल्म सिटी के लिए पीलीभीत से अच्छी जगह कोई दूसरी नहीं हो सकती। बोले नोयडा व दूसरी जगह स्टूडियो बन सकते हैं पर फ़िल्म सिटी पीलीभीत के इन सुंदर वादियों के बीच ही बननी चाहिए। चूका पिकनिक स्पॉट, बाइफरकेशन व शारदा सागर डैम के नजारे उन्हें काफी पसंद आये। बोले यहाँ स्वर्ग भले नहीं है पर यह जगह स्वर्ग से कमतर भी नहीं है। बोले दुबारा आऊंगा। सीएम व पीएम सबसे मिलूंगा और फ़िल्म सिटी पीलीभीत में ही बनवाऊंगा। लिंक पर क्लिक कर सुनिये उनकी बात-

https://youtu.be/cmYU9pnxEiw

फिल्मी दुनिया के सुप्रसिद्ध हास्य अभिनेता राजपाल यादव एक दिन पूर्व भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के बुलावे पर पीलीभीत पहुंचे थे। यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश में घोषित फिल्म सिटी बनाने के लिए लोकेशन देखे। सबसे पहले श्री यादव गोमती उद्गम तीर्थ पहुंचे और यहां दंडवत करके परिसर में प्रवेश किया और गोमती मैया मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए फिल्म सिटी की सफलता के लिए नारियल फोड़ा। इसके बाद फुलहर झील पर जाकर गोमती जल हाथों में लेकर पान किया आचमन भी किया। बोले सभी भक्तों को गोमती मैया के लिए काम करना चाहिए। यहां विधायक बाबूराम पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूरनपुर नगर पालिका चेयरमेन प्रदीप जायसवाल लल्लन, रितुराज पासवान, प्रधान राममूर्ति सिंह, ताराचंद कुशवाहा, पत्रकार निर्भय सिंह, अर्पण तिवारी आदि ने राजपाल यादव का स्वागत किया। निर्भय सिंह ने गोमती पर शब्द सत्ता पत्रिका व पत्रकार सतीश मिश्र ने गोमती माता की स्वरचित आरती व पर्यटन गीत राजपाल यादव को भेंट किया। पंडित अनिल शास्त्री की टीम ने पूजन कराया व अंगवस्त्र भेंट किया। लिंक पर क्लिक कर लाइव देखिये पूजा-

https://youtu.be/PzpnHMjblzw

पसंद आईं जंगल की खूबसूरत वादियां

अभिनेता राजपाल यादव पीलीभीत टाइगर रिजर्व के सुप्रसिद्ध चूका पिकनिक स्पॉट पहुंचे और यहां का नजारा देख कर इसे काफी अच्छी जगह बताया। बाइफरकेशन में नहरों का जंक्शन देखने के बाद वे साइफन देखने भी पहुंचे और शारदा सागर जलाशय पर बने रोड से

जलाशय के अथाह जल व रमनगरा क्षेत्र में केरल की तर्ज पर बसी बस्ती को देखकर इसे शूटिंग के लिए काफी मुफीद जगह बताया। चूका स्पॉट पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एच राजा मोहन ने श्री यादव का स्वागत करते हुए चूका और पीटीआर के बारे में जानकारी देते हुए स्टाफ के साथ स्वागत किया व फोटोग्राफी कराई। अपने साथ सेल्फी लेने के लिए भी अभिनेता ने किसी को निराश भी नहीं किया। उनके निजी सहायक राधे शर्मा जी ने भी पीलीभीत की वादियों की काफी सराहना की।

राजपाल बोले फ़िल्म सिटी के लिए पीलीभीत से अच्छी जगह नहीं

फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि अगर कहीं उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने लायक जगह है तो वह है पीलीभीत। क्योंकि यहां सब कुछ उपलब्ध है और कृत्रिम कुछ भी बनाना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पीलीभीत में भले ही स्वर्ग नहीं है लेकिन यह स्वर्ग से बिल्कुल कम नहीं है। फिल्मी दुनिया में जड़ें जमा चुके नशे को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साफ कहा कि नशा किसी का भी भला नहीं कर सकता। इसके लिए जो जांच चल रही है उसे और अच्छे ढंग से करना चाहिए और भारत ही नहीं पूरी दुनिया से इस नशे के कारोबार को खत्म करना चाहिए। लिंक पर क्लिक करके सुनिये क्या बोले राजपाल यादव-

https://youtu.be/1MMR6WAyzvI

विधायक बाबूराम के प्रयासों को सराहा, कहा सभी जुड़ें इस मुहिम से

पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान के प्रयासों की भी अभिनेता राजपाल यादव ने सराहना की और कहा कि उन्होंने अच्छे संदेश वाहक बन कर योगी जी से फ़िल्म सिटी पीलीभीत में बनने हेतु मुलाकात की। उन्होंने अपील की है कि सभी पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली व लखीमपुर के वासियों को देश के उत्तरी भाग में फिल्म सिटी बनने के लिए अपने स्तर से प्रयास करना चाहिए। यह मुहिम अकेले राजपाल की नहीं बल्कि हम सभी उत्तर क्षेत्र के वासियों की है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य के अनुसार इस अभियान में जुड़ना चाहिए, इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह कला की दुनिया है और यहां राजनीति नहीं चलती। फ़िल्म सिटी के लिए सबको साथ आना चाहिए। राजमणि पासवान, बलवंत, राम निवास सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000