♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

डीएम ने पुरातत्व विभाग की टीम के साथ बरेली गेट के सौन्र्दीयकरण हेतु किया निरीक्षण

पीलीभीत। डीएम पुलकित खरे द्वारा आज सौन्र्दीयकरण के दृष्टिगत पुरातत्व विभाग की टीम के साथ बरेली गेट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा टीम से गेट के सौन्र्दीयकरण हेतु कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई तथा बरेली गेट में टूटे हुये भाग की मरम्मत व पुनः वहीं स्वरूप प्रदान करने के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गई। इस दौरान टीम द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माण कार्य हेतु सर्वप्रथम रासायनिक पदार्थों द्वारा द्वार में उगे पेड़ व झाड़ियों की जड़ो को निकलने का कार्य किया जायेगा। तत्पश्चात मरम्मत का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि द्वारा पर लगे तारों को अधिशासी अभियन्ता विद्युत के साथ समन्वय स्थापित करते हुये तारों के हटाने की कार्यवाही करते हुये वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गेट के सौन्र्दीयकरण के दृष्टिगत लगाई जाने वाली लाईटों के सम्बन्ध में भी दिशा निर्देश प्रदान किये गये। इस दौरान अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया गेट के पास अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही जाये और शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद की ऐतिहासिक द्वार को मूल रूप प्रदान किया जायेगा।
इस दौरान नगर मजिस्टेªट अरूण कुमार सिंह, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी  योगेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी  हरस्वरूप, सहायक पुरातत्व अधिकारी डा0 राजीव त्रिवेद्वी, संरक्षण सहायक  ज्ञान प्रकाश, रसायन विधि श्री डी0डी0वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, तहसीलदार सदर विवेक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000