
बाइकों की सीधी भिड़ंत में पूर्व बीडीसी सहित 2 की मौत, तीसरा गंभीर
आमने सामने बाइक भिड़ंत में दो की मौत, एक घायल
पूरनपुर: आमने सामने बाइक भिड़ंत में दो की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। दो मौतों से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
शुक्रवार को माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर बुजुर्ग निवासी पूर्व बीडीसी राम प्रसाद जरूरी काम निपटा कर पीलीभीत- माधोटांडा रोड से पीलीभीत की तरफ से घर वापस आ रहे थे। इधर थाना माधोटांडा निवासी प्रथीपाल सिंह यादव व सुधीर त्रिवेदी उर्फ चुन्ना पीलीभीत जा रहे थे। जैसे ही दोनों बाइक सवार जमुनिया पहुंचे तभी सामने से आ रहे राम प्रसाद की बाइक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि राम प्रसाद व प्रथीपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुधीर त्रिवेदी चुन्ना को गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है। घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 2 मौतों से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। वहीं मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हाईवे पर लगातार तेज रफ्तार वाहन मौत का कारण बन रहे। दुर्घटना पर लगाम लगाने को लेकर लोक निर्माण विभाग को गांव के समीप सड़कों पर ब्रेकर बनवाने चाहिए।
रिपोर्ट-इजहार खान/ कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें