
कृभको ने भी घटाए यूरिया के दाम, कराई बाल पेंटिंग
पीलीभीत : अगर आप किसान है तो यह लभर आपके लिए ही है। दरअसल यूरिया के दामों में प्रति कट्टा करीब 35 रुपये की कटौती कर दी गई है। घटे हुए दाम 12 जनवरी से लागू हो गए हैं। अगर कोई आप से बढ़े दाम वसूलता है तो आप कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। सबसे बड़े सप्लायर कृभको ने भी यूरिया के दामों में कमी लागू कर दी है।
कृभको प्रतिनिधि दिनेश चंद्र शुक्ला ने बताया कृभको की सभी दुकानों व बिक्री केंद्रों पर नए रेट दीवारों पर लिखवा दिए गए है। किसानों से घटे दर लेने को ही कहा गया है। अगर कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो संबंधित अधिकारियों से किसान बंधु संपर्क कर सकते हैं। उनके मोबाइल नंबर भी लिखवाए गए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें