नहीं बरामद हो सकी हेमूपुरा से अगवा की गई लड़की, महंत ने दी आंदोलन की धमकी
बिलसंडा। अभी तक तो ग्राम प्रधान खड़ंजा नाली सार्वजनिक शौचालय में घोटाला करते रहे लेकिन ग्राम हेमपुर के प्रधान ने एक गरीब के परिवार से अपने नौकर के साथ एक लड़की को गांव से भगा दिया जब लड़की के माता-पिता प्रधान के पास गए तो प्रधान ने आश्वासन दिया कि दो-चार दिन रुक जाओ तुम्हारी लड़की मिल जाएगी लेकिन अभी तक कोई सहारा नहीं मिला ना ही लड़की मिली है। यह आरोप बाबा सत्यगिरी ने लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान ने बड़ी जिम्मेदारी से कहा था कि लड़की वापस दिलवा देंगे लेकिन अभी तक लड़की भी वापस नहीं आई है। पुलिस ने भी अभी तक तहरीर पर रिपोर्ट नहीं लिखी है
और ना ही गांव में पुलिस गई है। क्योंकि प्रधान की दबंगई से यह सब काम हो रहे हैं। बाबा ने बताया कि गरीब दलित (कंजड़) परिवार के लोग अपना जैसे तैसे गुजारा कर रहे थे लेकिन उनकी 15 साल की पुत्री को ग्राम प्रधान का नौकर संजीव कुमार ग्राम हेमपुर का रहने वाला ग्राम प्रधान की मौजूदगी में वह लड़की को लेकर गया है।ग्राम प्रधान को यह भी पता है कि वह लड़की कहां है लेकिन पुलिस चाहे तो प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उस लड़की को उसके माता पिता को दिलवाई जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो जितने संगठन हिंदू के लोग हैं सभी को एकत्र करके आंदोलन करेंगे।
संत समिति अध्यक्ष
महंत सत्य गिरी जी श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें