
सपहा में 25 से शुरू होगा तृतीय रुद्र महायज्ञ, 31 को भंडारे के साथ होगा समापन
पूरनपुर : कुर्रैया क्षेत्र के ग्राम सपहा में तृतीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन 25 जनवरी से होने जा रहा है। प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा भुगनई ताल तक निकाली जाएगी। 26 जनवरी को वेदी पूजन व अरणी मंथन के साथ यज्ञ प्रारंभ होगा जो 31 जनवरी को पूर्णाहुति के साथ पूर्ण होगा।
प्रतिदिन सुबह हवन पूजन और उसके बाद दोपहर व शाम को प्रवचन होगा। बाहर से कई विद्वान प्रवचन करने पहुंच रहे हैं। यज्ञ के अधिष्ठाता पंडित केशवराम शुक्ला व पूर्व प्रधान रामनाथ मिश्रा छोटे ने बताया कि यज्ञ की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। गांव व क्षेत्र के लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने सभी से इस भव्य और दिव्य आयोजन में सहभागिता की अपील की है। यज्ञशाला बनकर तैयार हो गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें