
बिलसंडा पुलिस ने धरदबोचा गैंगस्टर का आरोपी
बिलसंडा। पुलिस ने शीतलपुर मरौरी में हुए गोली कांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपी से तमंचा भी बरामद किया है।थाना क्षेत्र के गांव शीतलपुर में 16 जुलाई को गांव के अग्रेंज सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया गया था जिसकी घटना में पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्यवाही की थी। इस घटना मेंपुलिस एक माह पूर्व आरोपी श्रवण सिंह और नारायण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एक अन्य अभियुक्त अमरजीत सिंह न्यायालय में समर्पण कर चुका है। दो अभियुक्त फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने भी थाने के निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक विरजाराम को फरार अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने एसपी के आदेशों को बेहद गंभीरता से लिया और टीमों को गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी में पूरी ताकत झोंक दी। पुलिस ने इस घटना के फरार आरोपी लश्कर को गिरफ्तार कर लिया है उससे तमंचा भी बरामद किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें