
पौधरोपण के लिए घुंघचाई में हुई बैठक
घुघचाई : बाइस करोड़ पौधारोपण के लिए माइक्रोप्लस निरूपण के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों के अलावा किसानों की सहमति को लेकर के बन विभाग द्वारा चौपाल लगाई गयी। लोगों ने पौधे लगवाने को लेकर सहमति दी जिससे पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा । पर्यावरण में सामंजस्य बनाएं रखने को लेकर पेड़ बहुत ही सहायक हैं। जनपद क्षेत्र के जंगल टाइगर रिजर्व में चयनित किए गए और पेड़ों को बचाए रखने को लेकर के शासन काफी साजिदा है। प्रदेश की 22 करोड़ जनसंख्या के आधार पर शासन द्वारा भी इतने ही पौधे रोपित किए जाने लछ्य वनाया है और इस की जुम्दारी वन विभाग को दी गयी माइक्रोप्लस ग्राम पंचायत जन सहभागिता के तहत दियूरिया क्षेत्रीय वन अधिकारी के निर्देशन में घुघचाई में वन दरोगा दिनेश गिरी ने टीम के साथ पहुंचकर के गांव में बैठक की। ग्रामीणों को पेड़ों के महत्व के बारे में जानकारी दी साथ ही सार्वजनिक स्थानों के साथ ही किसानों को शीशम नीम आम यूकेलिप्टस सागैन सहित फलदार वृक्षों को निशुल्क पौधे शासन द्वारा दिए जाने को लेकर के सहमति ली गयी ।इस दौरान काश्तकारों के खेत के रकबा और मोबाइल नंबर भी लिए गए गए वन दरोगा ने बताया की काश्तकारों की सहमति शासन को भेजी जा रही है बैठक में पांच हजार पौधे रोपित करने को किसान सहमत हुए यह पौधे बरसात मे किसानो को मिलेगे इस दौरान यहां पर प्रधान वीरेंद्र प्रताप सिंह संजीव अवस्थी शिवसागर त्रिवेदी जगन्नाथ अलीजान अशोक शर्मा सियाराम शर्मा महेश अवस्थी श्रवण सिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-लोकेश त्रवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें