सुलह समझौता कराकर काउंसलरों ने निपटाए दो मामले
पीलीभीत। जनपद की तहसील पूरनपुर में तहसील परिसर में आयोजित महिला परिवार परामर्श केंद्र में आज बुधवार को काउंसलरों के प्रयास से दो मामले निपटाये गए ।
परिवार परामर्श केंद्र में करीब दर्जन भर पीड़ित परिवारों के मामले की काउंसलिंग की गई जिसमें 2 मामलों में सुलह समझौता कराया गया वहीं तीन मामले खारिज किये गए ।
तहसील छेत्र के ग्राम सिमरिया ता0 महाराजपुर निवासी सुमित्रा देवी के पति कृष्ण कुमार की मृत्यु हो जाने के बाद उसके ससुर जगदीश उसके साथ ज्यादती करने लगे। आर्थिक सहयोग भी करना बंद कर दिया। तब पीड़िता द्वारा प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग की गई जिसकी काउंसिलिंग कर दोनों पच्छो में सुलह समझौता करा दिया गया ।
वहीं इंदिरा नगर खुटार के दम्पति लालाराम व लक्ष्मी के बीच मतभेद विवाद चल रहा था। इन दोनों को भी समझा बुझा कर समझौता करा कर विदा कर दिया गया। इस दौरान महेंद्र मिश्रा, मुरारी श्रीवास्तव एडवोकेट ,अनुराग पांडे ,सुनील वर्मा ,ऋतुराज शर्मा आदि काउंसलर मौजूद थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें