बिलसंडा पुलिस पर जबरन फसल कटवाने का आरोप
बिलसंडा। ग्राम नगरा रता में खाली पड़ी जमीन पर कुछ ग्रामीणों ने दलित परिवार के लोगों ने उस जमीन पर धान की फसल लगाई थी लेकिन कुछ दबंग लोगों ने उस पर अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया। बाबा सत्यगिरी का आरोप है कि दबंगों ने एक प्रार्थना पत्र तैयार किया जिस पर ना
#Pilibhit@Uppolice @dgpup @adgzonebareilly @pilibhitpolice
कोतवाल का नया कारनामा,दबंग ने पीड़िता के ऊपर तानी राइफल जान से मारने की धमकी,राइफल लहराते दबंग को कोतवाल ने छोड़ा,पीड़ित परिवार के 10 लोग किए बंद,दबंग का राइफल लहराते वीडियो वायरल, बिलसंडा क्षेत्र गांव नगरा रता का मामला। pic.twitter.com/QpoOWo0WTI— Akhlesh Kumar(Reporter)Kv News India (@Akhlesh29376380) October 14, 2020
तहसीलदार के साइन हैं ना एसडीएम साहब के साइन है ना मोहर है और गांव में अपनी मर्जी से उस गरीब के जमीन पर लगे धान फसल की नीलामी करने पहुंच गए। जब पीड़ित पक्ष के लोगों ने एतराज किया तो उल्टा मुकदमा लिखवाने के लिए धमकी दे डाली। अब बताइए कैसे न्याय मिलेगा जब गरीब लोगों का निवाला ही छीन लेंगे तो कैसे न्याय मिलेगा। आरोप है कि सभी अधिकारी चुप बैठे हैं जिसमें लिखित रूप से पीड़ित पक्ष के लोगों ने एसडीएम साहब के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन एसडीएम साहब ने प्रार्थना पत्र वापस करवा दिया। बाबा का आरोप है कि जब अधिकारी ही ऐसा काम करेंगे तो न्याय कहां से मिलेगा। जिसने फसल लगाई है वही मालिक होता है काटने का अगर किसी अधिकारी को दिक्कत थी तो पहले सरकारी नोटिस भेजे जाते हैं उनको अवगत कराया जाता की फसल नीलाम की जाएगी लेकिन फर्जी नोटिस लगाकर नीलम करने कुछ दबंग स्वयं पहुंच गए जिस की उपस्थिति में ना तो एसडीएम साहब थे ना तहसीलदार फिर कैसे नीलामी की बोली लग गई। यह भी एक सोचने की बात है। अगर दबंग लोग इसी तरीका से गरीब जनता को परेशान करते रहे तो आगे क्या होगा और अधिकारी हाथ पर हाथ धरे चुप बैठे हैं इसका मतलब है कि अधिकारी भी दबंग लोगों से मिले हुए हैं।
@pilibhitpolice उपरोक्त वीडियो का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही कराएं https://t.co/3C9o2SPUv8
— ADG Zone Bareilly (@adgzonebareilly) October 14, 2020
संत समिति अध्यक्ष
महंत सत्य गिरी जी श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा मेला रामनगरिया पांचाल घाट फतेहगढ़ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी श्री सिद्धि लंगड़े बाबा आश्रम मझिगमा बिलसंडा पीलीभीत।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें