
सीडीओ ने माधोटांडा में रखी पशु आश्रय ग्रह की आधारशिला
पूरनपुर : विकास खण्ड पूरनपुर के माधोटांडा में अस्थाई पशु आश्रय स्थल के निर्माण कार्य का प्रारंभ मुख्य विकास अधिकारी राजीव मिश्र बनकटा की देखरेख में हुआ।

उपायुक्त मनरेगा मृणाल सिंह, एसडीएम कलीनगर चंद्रभानु सिंह तहसीलदार विजय त्रवेदी आदि उपस्थित रहे। बीडीओ सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि गाँव के उत्तर 3 हेक्टेयर चारागाह की जमीन पर पशु आश्रय ग्रह खोला जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें