एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक
पूरनपुर। थाना सेहरामऊ उत्तरी की एंटी रोमियो टीम महिला सुरक्षा को लेकर लगातार सक्रिय दिख रही है। टीम ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में जाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया।
मंगलवार सेहरामऊ उत्तरी की एंटी रोमियो टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर में नारी सशक्तिकरण व मिशन शक्ति अभियान के संबंध में घूम घूम कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया एवं महिलाओं व बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा।
उनको स्वाबलम्बी, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति,जन जागरूकता,आत्मरक्षा की कला पैदा करने के लिए वूमेन पावर लाइन 1090 महिला हेल्पलाइन 181 पुलिस सहायता 112 चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 स्वास्थ्य सेवा 102 एंबुलेंस सेवा 108 के साथ-साथ बाल संरक्षण अधिनियम आदि कानून एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।इस मौके पर एसआई चंद्रप्रकाश शर्मा, कांस्टेबल अंशुल कुमार, व महिला कांस्टेबल सोनी व नेहा मौजूद रही। (साभार-विकास सिंह)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें