
खेत मे डाला जहरीला पदार्थ खाकर मरीं 1 दर्जन से अधिक मुर्गियां
घुघचाई : खेत में मुर्गियों के आने से खफा खेत स्वामी द्वारा दाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया गया जिससे एक दर्जन से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गई। मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गयी है चौकी क्षेत्र के गांव कबीरपुर कासगंज में बिन बोले पक्षियों पर कहर की बांनगी देखने को मिली। गांव निवासी इजहार व सद्दीक का घर गांव के निकास पर है। आरोप है कि उसके 14 पालतू देसी मुर्गियां पड़ोस के ही एक खेत में पहुंच गई इससे खफा खेत स्वामी ने दाने में मिलाकर जहरीला पदार्थ डाल दिया। जिसका मुर्गियों द्वारा सेवन करने पर सभी की एक साथ मौत हो गई। मामले की शिकायत पर खेत स्वामी गाली गलौज कर लड़ाई झगड़े करने पर तूल गया। पीड़ित ने बताया कि इससे पहले भी खेत स्वामी द्वारा उसकी दो बकरियों को जहर देने के कारण मौत हो गयी थी । मामले को लेकर के कोतवाली पुलिस में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर के तहरीर दी गई है।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें