किशोरी को अगवा करने के आरोप में दो नामजद एवं दो अज्ञात व्यक्तियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
माधोटांडा। थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी को अगवा करने के आरोप में किशोरी की मां की शिकायत पत्र के आधार पर थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव की दो नामजद एवं दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपियों की सरगर्मी से पुलिस तलाश जारी।
थाना माधोटांडा क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी की मां ने माधोटांडा पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि थाना गजरौला क्षेत्र के माला कॉलोनी निवासी अजय ढाली एवं सुखराम ढाली व दो अज्ञात लोग उसकी नाबालिग 16 वर्षीय पुत्री 19 अक्टूबर को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गए थाना माधोटांडा प्रभारी निरीक्षक रामसेवक ने बताया नाबालिग किशोरी की मां के शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने दो नामजद एवं दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363, 504 ,506 एवं पास्को एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया आरोपित लोगों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें