मदरसा वाले नही मानते डीएम सीएम का आदेश, करा रहे पढ़ाई

पूरनपुर। जिलाधिकारी के आदेशानुसार खराब मौसम के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीलीभीत द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों में दिये गए अवकाश के निर्देश पूरनपुर के मोहल्ला रजागंज, खानकाह, लाइन पार अहमदनगर सहित अन्य मोहल्लों में संचालित मदरसों के प्रधानाचार्य/प्रबंधक सिरे से नकार कर मदरसों में करा रहे पढ़ाई।
अधिकारियों के आदेशों के विरुद्ध जाकर मनमानी करना मदरसों के लिये कोई बड़ी बात नही, आदेश न मानने और सार्वजनिक अवकाशों खासतौर पर हिन्दू समाज के पर्वो पर गजटेड अवकाश होने पर पढ़ाई कराने मामले पर आज तक कोई कार्यवाही न होने के चलते मनमानी करना मदरसा संचालकों की आदत बनी। जिम्मेदार अधिकारी फिर भी बने रहते हैं मूकदर्शक। रिपोर्ट-सादाब अली

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000