अब नहीं गूंजेंगी चिड़ियों की दुआएं, हार्ट अटैक से जेल अधीक्षक अनूप मानव शास्त्री की हुई मौत
पीलीभीत। जिला कारागार के जेल अधीक्षक अनूप मानव शास्त्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनकी जेल मौत होने की पुष्टि हुई है।
उनका शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। श्री शास्त्री इटावा जनपद के मूल निवासी थे और उन्होंने लॉक डाउन में बंदियों को अवसाद से उबारने हेतु कई कार्यक्रम चलाये थे। एक कलाकार के रूप में उन्होंने कोविड 19 जागरूकता के लिए चिड़ियों की दुआएं सहित कई गीत भी रिलीज किये थे। उनके निधन की सूचना से जनपद भर में शोक की लहर दौड़ गई और लोग शोक श्रद्धांजलि जता रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें