ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल, उपचार के लिए भेजा गया
पूरनपुर। कुर्रैया दुर्जनपुर रोड पर घर वापस आते समय मनहरिया व सोंधा के बीच ट्रक ने अमन(25) निवासी हरीपुर को मारी टक्कर।
ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। ट्रक नम्बर up25AT 8224 है।
रिपोर्ट-सुमित मिश्र।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें