
पत्रकार से बैंककर्मियों ने की अभद्रता, विरोध में घेरी कोतवाली, ज्ञापन सौंपा
बैंक कर्मचारियों ने पत्रकार को बनाया बंधक, विरोध में घेरी कोतवाली, कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए पत्रकार
पूरनपुर: बैंक में एटीएम कार्ड लेने की जानकारी करने गए पत्रकार के साथ बैंक कर्मचारियों ने अभद्रता की। विरोध करने पर बंधक बनाकर प्रेस कार्ड छीनकर जान से मारने की धमकी दी। इससे नाराज पत्रकारों ने कोतवाली पहुंचकर समाधान दिवस में मौजूद एसडीएम को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा तथा कोतवाल को बैंक कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की तहरीर दी। एसडीएम ने शाखा प्रबंधक को मौके पर बुलाकर जमकर लताड़ लगाई।
शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार सरफराज अहमद पूरनपुर के रहने वाले सलीम खान के साथ पूरनपुर के स्टेशन रोड पर स्थित स्टेट बैंक में गए थे। सलीम द्वारा एटीएम के संबंध में पूछने पर बैंक कर्मचारी उससे अभद्रता करने लगे। इस पर सरफराज अहमद ने बैंक कर्मचारियों की हरकत कैमरे में कैद करनी चाहिए तो कर्मचारी उग्र हो गए तथा पत्रकार की मैक आईडी और मोबाइल छीन कर गाली गलौज करने लगे। इतना ही नहीं आरोपी बैंक कर्मचारियों ने पत्रकार को बंधक बनाकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। 2 घंटे तक कर्मचारी पत्रकार से अभद्रता करते रहे। पीड़ित ने शाम को साथी पत्रकारों से इसकी शिकायत की तो शनिवार को दर्जनों पत्रकारों ने बैंक कर्मचारियों के खिलाफ विरोध जताकर कोतवाली पहुंचकर वहां समाधान दिवस में मौजूद एसडीएम जेपी चौहान को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। इसके अलावा पीड़ित पत्रकार ने प्रभारी कोतवाल मोहम्मद कासिम को तहरीर देकर आरोपी बैंक कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने मौके पर ही शाखा प्रबंधक को बुलाकर उनकी जमकर लताड़ लगाकर बैंक में ग्राहकों से तमीज से पेश आने की हिदायत दी। एसडीएम ने कहा कि इससे पहले भी बैंक कर्मचारी की काफी शिकायतें आ चुकी हैं उन्होंने बैंक के उच्च अधिकारियों से मामले को अवगत कराने की बात भी कही।
कोतवाल ने बैंक पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर पत्रकार नवीन अग्रवाल, अहमद मियां, शैलेंद्र शर्मा व्यस्त, सर्वेश मिश्रा, संदीप शर्मा, राजन, अनुज सिंह, प्रदीप शर्मा, अकील, रामनरेश शर्मा, मुरारी श्रीवास्तव, नाजिम, फिरासत उल्ला खां, विशाल शर्मा, नाजिम बब्बू, हसन हैदर, कपिल गुप्ता, जितेंद्र शर्मा, इजहार खान, शिवम शर्मा, उमेश शर्मा, सुधांशु भारती, अवधेश पांडे, इबादतनूर खां, जगमोहन दक्ष, अत्नेश कुमार, छविनाथ यादव सहित कई पत्रकार मौजूद थे।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें