हजारा क्षेत्र में खूब कट रही लकड़ी, माफिया बेखौफ

हजारा । ट्रांस क्षेत्र में इन दिनों लकड़कट्टे सक्रिय बने हुए हैं । जो रोजाना अवैध रूप से हरियाली का सफाया करने में लगे हुए हैं ।
गत दिवस संपूर्णानगर वन रेंज के
कबीरगंज बीट के गौतमनगर में सरवन कुमार के खेत से शीशम के पेड़ों को अवैध रूप से काटने की सूचना पर्यावरण प्रेमी ने डीएफओ डाॅ अनिल कुमार पटेल को दी । इस पर संपूर्णानगर रेंज के फॉरेस्टर पुष्कर सिंह, राधेश्याम, वन बाचर सोमनाथ गौतम, राजेंद्र टीम के साथ मौके पर पहुंच गए । जांच पड़ताल कर लखीमपुर के अमित सिंह और नौरंगाबाद के मोहम्मद आलम और खेत स्वामी सरवन कुमार के खिलाफ क्षेत्राधिकारी आरपी रोहतेला ने बताया है । वन अधिनियम के तहत तीन के खिलाफ केस का दिया गया है ।

रिपोर्ट-बबलू गुप्ता

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000