समझौता होने के बाद भी लगाए गलत आरोप
पूरनपुर। नगर के मोहल्ला साहूकारा निवासी सुरेश वर्मा ने अपने बड़े भाई रमेश वर्मा के साथ गाली गलौज करते हुए रास्ता रोकने का प्रयास किया था। रमेश वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेते हुए कोतवाली में बैठा लिया था। परिवार का मामला होने के बाद एवं भाइयों का विवाद होने के कारण आपस में समझौता होने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था । उन्होंने समझौतानामा में दोबारा कभी रमेश वर्मा को गालियां ना देने और रास्ता ना रोकने का लिखित आश्वासन पुलिस के समक्ष दिया था। देखें समझौतानामा-
आरोप है कि इसके बाद भी सुरेश वर्मा ने एक वीडियो जारी करते हुए गलत तरह के आरोप लगाए हैं। जिसकी परिवार के सदस्यों ने निंदा की है और कहा कि इस तरह के आरोप समझौता होने के बाद नहीं लगाए जाने चाहिए। इन आरोपों को रमेश चंद्र वर्मा ने झूठा बताते हुए बदनाम करने की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह के आरोप भविष्य में लगाए गए तो वे पुलिस में आपराधिक मुकदमा दर्ज कराएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें