पहली नवंबर को हो रहा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नए पैटर्न सत्र का आगाज, जानिए क्या रहेंगे सफारी वाहनों और हटों के रेट
पीलीभीत। पहली नबंवर से पर्यटकों के लिए खुल रहा पीलीभीत टाइगर रिजर्व। इस बार चूका पिकनिक स्पॉट व टाइगर रिजर्व जंगल की सैर के लिए पूरनपुर के खमरिया तिराहा स्थित शहीद सुरेंद्र सिंह लवाणा पार्क सहित 5 स्थानों से मिलेंगी जंगल सफारी गाड़ियां। 15 पर्यटक स्थल विकसित किये गए हैं जो पर्यटकों को देखने को मिलेंगे। 3 होम सटे पर्यटकों के स्वागत को तैयार हैं। देखें सफारी गाड़ियों व हटों के किराए का पूरा विवरण-
रविवार को मुख्य अतिथि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के गेट से नए पैटर्न सत्र का फीता काटकर शुभारंभ करेंगे। इसकी तैयारियां वन विभाग में पूरी कर ली है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें