बिजली करंट लगने से महिला झुलसी, इलाज को भेजा
पूरनपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम सपहा में ग्यारह हजार की लाइन से नत्थो देवी (45) पत्नी राकेश कुमार राठौर के करंट लग गया।। ग्यारह हजार की लाइन राकेश कुमार के घर के ऊपर से निकली हुई है ,कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली तार उनके घर के ऊपर से नही हटाये गए। नत्थो देवी अपने घर की छत पर गयी थी उन्होंने छत पर पर पड़ी सरिया जैसे ही उठाई , जिससे उनके घर के ऊपर से कुछ ही उचाई से निकली ग्यारह हजार की लाइन से टच हो गयी और देखते ही देखते नत्थो देवी के करंट लग गया और उनका शरीर कई जगह जल गया ।जिसमें पैर, हाथ और पीठ ज्यादा जल गई है ।
इसी प्रकार दो बार इससे पहले भी घर के सदस्यों के करंट लग चुका है। बिजली विभाग से कई बार शिकायत करने के उपरांत भी इस और कोई ध्यान नही दे रहा है आज बड़ा हादसा होने से बचा। इसको लेकर रोष देखा गया।