
सेल्समेन ने मांगी माफ़ी, लिखकर दिया नहीं वसूलेंगे ओवररेट
पीलीभीत : शराब के प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूलने वाले सेल्समैन की अकड़ कुछ घंटों बाद ही निकल गई। समाचार दर्शन 24 पर वीडियो सहित खबर चलने के बाद अधिकारियों ने लताड़ लगाई तो शाहगढ़ दुकान का सेल्समैन वेदपाल उस क्रेता के पास पहुंच गया जिससे शराब के अधिक दाम वसूले थे। धमकियां देने वाले सेल्समेंन ने बांग्ला मित्रसेनपुर निवासी सुखलाल से माफी मांगी और वसूले गए अधिक दाम वापस कर दिए इतना ही नहीं सेल्समेन ने
लिख कर दिया कि भविष्य में किसी से ओवररेट नहीं लेगा केवल प्रिंट रेट पर ही माल की बिक्री करेगा। माफी मांगने और लिखित में देने के बाद सुखलाल ने भी आगे आला अधिकारियों से शिकायत ना करने की बात कही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें