
अमर शहीद नत्थूलाल माखनलाल की याद में मेला रविवार को, आना जरूर
पूरनपुर : वर्ष 1937 में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए शहीद हुए मुजफ्फरनगर गांव के अमर शहीद नत्थूलाल व माखनलाल की याद में 20 जनवरी को मेला लगेगा। यह मेला उनके पैतृक गांव मुजफ्फरनगर में आयोजित किया जा रहा है। मेला समिति के अध्यक्ष ओमपाल सिंह ने बताया कि यह 29 शहीद मेला है। सुबह 11:00 बजे मेले का उद्घाटन होगा और 11:30 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व मंत्री डॉक्टर विनोद तिवारी ने विधायक रहते यहां तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को लाकर शहीद स्मारक व शहीद वाटिका का निर्माण कराया था। उसके बाद भी कई काम हो गए परंतु शहीदों के गांव को वे सहूलियते नहीं मिल सकी हैं जिनकी दरकार है। सबसे अहम बात यह है कि जिला व तहसील के आला अधिकारी शहीद मेले के लिए समय नहीं निकाल पाते। इसके चलते मेला उपेक्षित होता जा रहा है। कभी यहां सूचना विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाती थी और 3 दिन का मेला लगता था परंतु अब सब कुछ एक दिन में ही सिमट कर रह गया है। मेला आयोजन कमई अपने स्तर से ही आयोजन करती है जबकि इस मेले का आयोजन जिला प्रशासन को कराना चाहिए। अगर आप देशभक्त है तो शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए आपको मुजफ्फरनगर जतुर आना चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें