चदौली : नहीं रहे पूर्व विधायक राजित प्रसाद यादव

चंदौली। जिले के मसौनी गांव निवासी तथा सैदपुर से दो बार विधायक रहे राजित प्रसाद यादव का रविवार को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पूर्व विधायक के निधन से परिवार सहित क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई उनकी सरल भाषा त‌था मिलनसार छवि के चलते काफी आहत है। सदर ब्लाक के मसौनी निवासी राजित प्रसाद यादव की गिनती राजनीति में एक साफ सुथरी छवि और एक बेहद ईमानदार राजनेता के रुप में थी। वे काफी दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे, जिनका इलाज एक वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। रविवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। परिवार के लोगों के अनुसार रविवार को सारनाथ से पूर्व विधायक की शवयात्रा निकाली जाएगी। अंतिम संस्कार इनकी इच्छा के अनुरूप सैदपुर विधानसभा के जौहरगंज श्मशान घाट पर किया जाएगा।

रिपोर्ट-सूर्य प्रकाश सिंह।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000