
गोवध के तीन आरोपियों पर हुई ‘राष्ट्रीय सुरक्षा कानून” की करवाई
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देश पर 03 अभियुक्तों पर की गई NSA की कार्यवाही।
पीलीभीत : दिनांक 17-12-2018 को थाना जहानाबाद पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 459/2018 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश के 03 अभियुक्तगणों 1 – इन्तज़ार खां पुत्र जब्बार खां 2- इसरार खां पुत्र दूल्हा खां 3- अलीशेर पुत्र फतेह शेर निवासीगण ग्राम गौनेरी बदी थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत पर दिनाँक 18-01-19 को NSA की कार्यवाही की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें