कोतवाली रोड पर खुला विधायक बाबूराम पासवान का जनसहयोग कार्यालय, हवन पूजन के साथ हुआ शुभारम्भ
पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान का जनसहयोग कार्यालय डाकघर के निकट कोतवाली रोड पर खुल गया है। आज हवन पूजन के साथ इसका विधिवत शुभारंभ हुआ। पंडित अनिल शास्त्री, पंडित अंशुल शास्त्री, पंडित सर्वेश पांडेय, पंडित पुनीत शर्मा आदि ने हवन पूजन कराया।

आरती व प्रसाद वितरण के बाद नये दफ्तर में बैठकर विधायक ने जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि कार्यालय पर दर्शन अवश्य दें। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजू आचार्य, संजीव दीक्षित, ऋतुराज पासवान, अनुराग मिश्रा, राजमणि पासवान, सुंदरलाल नेताजी, प्रान्त घोष प्रमुख ललित जी, बलवंत, रामनिवास, बालकराम सहित काफी लोग मौजूद रहे।
विधायक ने सभी को धनतेरस, छोटी दिवाली, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज व गंगास्नान की शुभकामनाएं भी दी हैं।
