
संविदा बिजलीकर्मियों ने ऊर्जा मंत्री से मांगा 5 माह का मानदेय, सौपा ज्ञापन
पूरनपुर : बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों से काम तो फुल टाइमर की भांति लिया जा रहा है परंतु उन्हे मानदेय देने में जमकर हीला हवाली हो रही है। आलम यह है कि पिछले 5 महीने से संविदा कर्मचारियों को वेतन व
मानदेय के नाम पर धेला नहीं मिला है। इसके चलते उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। शनिवार को संविदा कर्मचारियों ने इस समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री के
नाम से ज्ञापन तैयार किया और इसे भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री गुरुभाग सिंह को सौंप कर शीघ्र मानदेय दिलाने की मांग उठाई। इसमें विकास त्रिवेदी मोनू सहित काफी संख्या में संविदा कर्मचारी शामिल रहे। श्री सिंह ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही सरकार तक उनकी मांग पहुंचाकर मानदेय दिलवाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें