अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने दिया जिलाधिकारी कार्यालय गेट पर धरना
चदौलीं : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंदौली के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर राष्ट्रवादी पत्रकार अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर के विद्यार्थी परिषद चंदौली इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्य गेट पर सुबह 11:00 बजे से बैठकर धरना प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी चंदौली को ज्ञापन दिया गया प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं में विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक कुंदन सिंह ने कहां की अर्णब गोस्वामी राष्ट्रवादी पत्रकार है और उनको महाराष्ट्र सरकार के द्वारा अपनी नाकामी को छुपाने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया जो अत्यंत निंदनीय है अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे भारत में राष्ट्रवादी विचारधारा हमारी विद्यार्थी परिषद की टीम आज धरना रहता है वहीं विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री विद्यासागर जी ने कहां की महाराष्ट्र सरकार और गोस्वामी को गिरफ्तार कर के अपनी दूषित मानसिकता को दर्शाती है और यह दिखाने की कोशिश करती है कि सरकार उनसे चल नहीं पा रही और अपनी सरकार चलाने के लिए वह किसी भी हद तक नीचे जा सकती हैं और एक राष्ट्रवादी पत्रकार जो संवैधानिक रूप से सरकार से कुछ भी प्रश्न पूछ सकता है और अगर उसको गिरफ्तार करवा दिया जाता है तुझे बहुत ही निंदनीय है और इससे महाराष्ट्र सरकार की नाकामी साफ-साफ दिखाई दे रही है वही सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्र नेता विनय पांडे बाबा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कुकड़ेश्वर में हम यह बता देना चाहते हैं कि अगर देश का युवा जाग गया तू सरकार पलटने की भी क्षमता रखता है और भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार यह कहीं ना कहीं बर्दाश्त से बाहर की बात है ऐसे सरकार की हम कर ईश्वर में निंदा करते हैं वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मीडिया संयोजक रुद्र पाठक ने कहां की जिस देश में मीडिया को पाबंद रखा जाता है निश्चित ही उस देश का शासक निश्चित ही उस राज्य का शासक तानाशाह रवैया से भरा हुआ है और उस राज्य में लोकतंत्र की हत्या आए दिन होती हैं और कहा कि पत्रकार एक स्वतंत्र प्रणाली होती है जो राष्ट्र हित के लिए दिन रात एक कर के मेहनत करती है और समाज में स्तंभ के रूप में खड़ी होती है और अगर पत्रकार तुम्हारा सरकार के खिलाफ प्रश्न पूछ लेने पर गिरफ्तारी की जाती है तो यह महाराष्ट्र सरकार की नाकामी और महाराष्ट्र सरकार की बर्बरता को प्रदर्शित करती है इस अवसर पर अवनीश पांडेय प्रिंस विवेक जायसवाल, दीक्षा चौबे, विकास राय, आशुतोष विश्वकर्मा, आलोक चौरसिया, बाबा ठाकुर,नंद शंकर पाठक, आशीष मिश्रा, अमित तिवारी,रितेश राइडर,कुलदीप चौहान, वेद प्रकाश चौबे रियासत अली, राहुल राय, मिथिलेश पाठक,माधव, रोहित तिवारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। रिपोर्ट-सूर्य प्रकाश सिंह।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें