अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा, देखने उमड़ी भीड़
हजारा । साॅप को पकड़ने में माहिर युवक वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गया । विशाल अजगर को झडियों से पकड़ लिया । बोरी में बंद करके जंगल में लेकर छोड़ दिया है ।
रविवार को उत्तर खीरी वन प्रभाग के सम्पूर्णनगर रेंज कार्यालय से कुछ ही दूर पर नंदलाल पुत्र धनीराम का घर है । घर के पिछवाड़े में अजगर देखे जाने से हडकंप मच गया । सूचना पर साॅप को पकड़ने में माहिर युवक रामकुमार उर्फ शेरा, वन दरोगा पुष्कर सिंह, टीसी संजय कुमार, माली महेंद्र टीम ने साथ मौके पर पहुंच गए । विशाल अजगर को झडियों से पकड़ लिया । बोरी में बंद करके जंगल में लेकर छोड़ दिया है ।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें