25 गांवों को जोड़ने में कामयाब हुआ महात्मा गांधी नरेगा से बना पुल
पीलीभीत : पुल न होने से 2 दर्जन से अधिक गांवों के लोग लंबा चक्कर काटने को मजबूर थे। परंतु महात्मा गांधी नरेगा योजना ने ग्रामीणों को आशा की एक किरण दिखाई और इस योजना से मरौरी ब्लॉक के गांव दहगवां में पक्का पुल बनकर तैयार हो गया। इससे 25 गांवों के लोगों ने
राहत की सांस ली है। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी राजीव मिश्र बनकटा उनके निरीक्षण को पहुंचे और उन्होंने इस कार्य की सराहना की। उनके साथ मनरेगा के डीसी मृणाल सिंह, एपीओ अजय कुमार सहित कई अधिकारी रहे।श्री मिश्र ने बताया कि पुल बनने से इलाके के लोगों को काफी सहूलियत हो गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें