तेल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने पर खीरी पुलिस का हुआ सम्मान
लखीमपुरखीरी। आज खीरी पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन संस्था द्वारा कलक्ट्रेट सभागार खीरी में जिलाधिकारी खीरी शैलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक खीरी, मोहम्मदी के पुलिस क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर मोहम्मदी व उनकी पुलिस टीम जिन्होंने पेट्रोल पंपों पर खड़े वाहनों से रात में तेल चुराने वाले गिरोह को पकड़ा था, को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष शरद बाजपेयी,सचिव संजीव पोद्दार, मोहम्मदी इकाई के अध्यक्ष नवनीत रस्तोगी व लखीमपुर इकाई के अध्यक्ष सुयश अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने संस्था द्वारा किये गए इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे निश्चित ही सभी संबंधित टीम व अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा।
गत माह पुलिस ने पकड़े थे गैंग के 3 सदस्य
ज्ञात हो कि थाना कोतवाली मोहम्मदी पुलिस द्वारा विगत माह डीजल चोरी गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 100 लीटर डीजल, बिना नंबर की एक स्विफ्ट कार व डीजल चोरी हेतु प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण पाइप, पेचकस आदि बरामद किया गया था।

