एसएसबी ने नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा 66000 का पटाखा

हजारा । इंडो नेपाल बॉर्डर पर पीलीभीत की 49 वीं वाहिनी की बीओपी बड़ा मझरा के एएसआई अशोक कुमार ने बताया है कि एक नेपाली व्यक्ति बाइक से पटाखों की खेप लेकर भारत से नेपाल पिलर संख्या 204 के निकट इंदिरानगर के पास से नेपाल जाने का प्रयास कर रहा था । पेट्रोलिंग कर रही एसएसबी और एपीएफ ने देखकर घेराबंदी कर दबोच लिया । पकड़े गए आरोपी की जांच की गई तो बाईक पर लदा पटाखा पाया गया । जिसे जब्त कर लिया गया। सामान को सीजर 65 हजार 947 रूपए का बनाकर नेपाल की एपीएफ के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राम सिंह धामी पुत्र धन्नु सिंह धामी ग्राम बांसी,(भीम छत्ता नगर पालिका) थाना कंचन पुर , जिला कंचनपुर नेपाल निवासी बताया है। पेट्रोलिंग के दौरान एसएसबी के हेड कांस्टेबल हरिप्रसाद, कांस्टेबल रविंद्र सिंह कार्की एवं एपीएफ के इंस्पेक्टर कृष्ण राय अधिकारी, कांस्टेबल दिलराज जोशी, कांस्टेबल लोकडा जोशी ,नरेश पाल और जीवन चंद्रा मौजूद रहे।

रिपोर्ट- बबलू गुप्ता।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
03:45