
“कस्तूरी महोत्सव” की फोटोग्राफी प्रतियोगिता में नजर आएगा जंगल और गोमती
पीलीभीत महोत्सव कस्तूरी में फोटोग्राफी प्रदर्शनी
नेचर वाइल्डलाइफ और गोमती के फोटो शो
पीलीभीत महोत्सव कस्तूरी का आयोजन शहर के डायमंड कॉलेज ग्राउंड में 25 जनवरी से 30 जनवरी तक क्या जा रहा है।
इस में अनेक रंगा रंग,सांस्कृतिक,कवि व मुशायरा के साथ साथ 27 जनवरी को निशुल्क फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
इस फोटोग्राफी प्रदर्शनी के आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन और पीलीभीत महोत्सव कस्तूरी कमेटी ने बिलाल मियां वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर का नाम सुनिश्चित किया है।
जिस में पर व्यक्ति अपने द्वारा खींचे गए तीन फोटो लगा सकता है।
फोटो का साइज 10 बाय 12 और 12 बाय 15 निर्धारित किया गया है।
इस फोटोग्राफी प्रदर्शनी के आयोजक बिलाल मियां वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने बताया कि सभी फोटोग्राफ्स 24 जनवरी तक शहर के राम स्वरूप पार्क के सामने भारत प्रिंटिंग प्रेस पर निर्धारित साइज के फोटो पहुंचा दें।
इस फोटो प्रदर्शनी का 27 जनवरी दोपहर ज्यूरी द्वारा निर्णय 3:00 बजे से 4:00 बजे के बीच में लिया जाएगा।
जब कि यह फोटो प्रदर्शनी दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लगाई जाएगी।
यह फोटोग्राफी शो निशुल्क रखा गया है।
इस में जिले के फोटोग्राफर सहित सभी फोटोग्राफर भाग ले सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें