सीओ की गाड़ी को साइड न देना पड़ा महंगा, हजारा पुलिस ने कब्जे में ली मैजिक
हजारा । सीओ पूरनपुर पीके यादव रविवार को नेपाल बॉर्डर के विवादित अंतरराष्ट्रीय पिलर का निरीक्षण करके शाम को वापस जा रहे थे । धनाराघाट पेंटून पुल पर सूर्यास्त के बाद आम लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध है । इसके बावजूद हजारा पुलिस की सांठगांठ के चलते रात्रि में तस्करी होती है । लचर व्यवस्था से रात्रि में गश्त नहीं होती है । बीती रात शास्त्रीनगर से मैजिक गाड़ी चालक लेकर जा रहा था । सीओ की गाड़ी आने पर साइड नहीं दी । पुलिस के हड़काने पर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है । सीओ के निर्देश पर हजारा पुलिस ने मैजिक गाड़ी को थाने ले आई है ।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें