छठ पूजा से पहले कराया मन्दिर का रंगरोगन
चहनियां। सूर्य षष्ठी डाला छठ को लेकर खण्डवारी प्रधान भज्जू सिंह चौहान ने घाट पर गंगा देवी के मंदिर का रंगरोपन कराया । घाट पर मौजूद एडीओ पंचायत इंद्रभूषण दूबे से रोस्टर लगाकर साफ सफाई कराने की मांग किया । वही देव दीपावली के मद्देनजर गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल से वार्ता किया ।डाला छठ से पूर्व विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खंडवारी ग्राम प्रधान भज्जू सिंह चौहान ने बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा घाट के किनारे बने गंगा देवी के मंदिर की साफ सफाई व रंगरोगन कराया । रंगरोगन के दौरान मौजूद निरीक्षण करते एडीओ पंचायत इंद्रभूषण दूबे से कई न्याय पंचायतों से रोस्टर लगाकर सफाई कर्मियों से घाट को पूर्ण रूप से साफ करने की मांग किया । वही देव दीपावली के आयोजक गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल से होने वाले गंगा महोत्सव की रणनीति बनाई । इस दौरान खण्डवारी प्रधान भज्जू सिंह चौहान ने कहा कि डाला छठ पर इस बार भी भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । दूरदर्शी म्यूजिकल ग्रुप के अग्नि नारायण अपने दर्जनों कलाकारों के साथ छठ के पहले दिन रात्रि से सुबह तक कार्यक्रम गीत संगीत प्रस्तुत करेंगे । इनके साथ गायक कलाकार आरती चौबे भी साथ देगी । रिपोर्ट-सूर्य प्रकाश सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें