दो दिवसीय रंगमंच को लेकर प्रशिक्षण।
जिले के सर्व शिक्षा साक्षरता एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी भवन में साक्षरता सचिव सुरेश माुर्धय के देखरेख में होने वाले दो दिवसीय महिला रंग मंच प्रशिक्षण शिविर को लेकर कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें विभिन्न कलाकार उपस्थित होकर प्रशिक्षण लिया है। इस मौके पर श्री सुरेश मार्धुय ने बताया की विगत आने वाले 16 और 17 जुन को दो दिवसीय महिला रंग मंच प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जो की पाॅलटैक्निक लख् ाीसराय में होना है जिसमें नाटक, क्यों, कैसे, किसलिए संबधित जानकारी दी जायेगी। जिसमें मुंगेर प्रंमडलीय कार्यक्रम होना है और इसके लिए 70 महिलाओं को प्रतिभागी बनना है जो की 12-12 भाग में हिस्सा लेना है हालांकि इसमें मुगेंर, बेगुसराय, शेखपुरा, जमूई और लखीसराय, खग+िड़या से महिला होगें इस मोके पर कई लोग उ पस्थित होकर प्रशिक्षण में भागीदारी देगे। इस मौके पर दर्जनों कालाकर उपस्थित होकर वारिकी से बातो को सु ना है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें