खेत देखने गए युवक को बाघ ने बनाया आहार
घुंघचाई। खेत देखकर वापस आ रहे युवक को जंगल के रास्ते पर बाघ ने हमला कर अपना आहार बना लिया। काफी समय तक घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन की जिस पर युवक का छत विच्छेद सब जंगल में पाया गया। घटनाक्रम से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। क्षेत्र के टाइगर रिजर्व दियूरिया वन क्षेत्र से जुड़े जनपद शाहजहांपुर के वन क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से कुछ लोगों ने जंगला की जमीन पर डेरा जमा रखा है जो काफी अरसे से जंगल क्षेत्र में खेती-बाड़ी कर रहे हैं। हरपाल का पुत्र लवजीत मंडल खेतों को देखकर वापस आ रहा तभी झाड़ियों में छुपे बैठे बाघ ने युवक पर हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया। काफी देर तक जब युवक घर वापस नहीं आया तो परिजन अन्य लोगों के साथ मिलकर खोजबीन करने पहुंचे तो युवक का सब छत विचलित अवस्था में पाया गया। घटनाक्रम की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। शब को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए जनपद मुख्यालय भिजवाया वहीं परिजन जवान पुत्र की मौत से काफी परेशान है।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें