25 नवंबर को सुबह 9:15 बजे से आकाशवाणी लखनऊ से प्रसारित होगी “पीलीभीत जिले की हलचल”
पीलीभीत जिले की हलचल का आकाशवाणी लखनऊ से प्रसारण बुधवार 25 नबंवर को सुबह 9:15 बजे से होगा। आलेख एवं स्वर
सतीश मिश्र का है। आप हलचल जरूर सुनियेगा। हो सकता है आपके पास रेडियो ना हो परंतु अब आप अपने मोबाइल पर “न्यूज़ ऑन एआईआर” मोबाइल ऐप डाउनलोड करके सीधे फोन पर ही हलचल का लाइव प्रसारण सुन सकते हैं। समय याद रखिए 25 नवंबर बुधवार को सुबह 9:15 बजे से आकाशवाणी लखनऊ केंद्र से।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें