एसएसबी ने नेपाल बॉर्डर पर पकड़ी दो ट्रालियों से लाई जा रही 21 लाख की चाइनीज मटर
हजारा । एसएसबी की 49 वीं वाहिनी कमलापुरी ई बटालियन के इस्पेक्टर घेवरराम सोलंकी ने जानकारी दी है कि भारत नेपाल सीमा पर लाॅकडाउन के दौरान से आवाजाही पर रोक चल रही है । इसके बावजूद तस्कर हरकत से बाज नही आ रहे हैं । बुधवार को प्रातः 3 बजकर 55 मिनट पर नो मेण्ड लेंस के स्तंभ 204 के निकट एसएसबी गश्त कर रही थी । इस दौरान नेपाल की ओर से दो ट्रैक्टर ट्राली को आते देखकर सक्रिय हो गए । सूचना पर एसएसबी बसही चौकी इंचार्ज इस्पेक्टर भेर जी सोडा, एसआई बलवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए । भारतीय सीमा में आने पर ट्रैक्टर चालकों को रूकने के लिए कहा । इस पर ड्रायवर ने सुबह मौका पाकर रफूचक्कर हो गए । इस पर एसएसबी ने दोनों ट्रैक्टर ट्राली माल समेत खेप बरामद कर कैंप लाए । जांच के दौरान 419 बोरी चाइनीज मटर की कीमत 20 लाख 95 हजार आकी गई है । जबकि ट्रैक्टर और ट्रालियों को 9 लाख 80 हजार बतायी है । कुल 30 लाख 75 हजार का सीजर बनाकर कस्टम विभाग पलिया के हवाले किया है । इस मौके पर एसएसबी के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश जाट, जीतपाल सिंह, हुकुम सिंह, कांस्टेबल देरामा राम, तुलसी दत्य, प्रदीप नेगी, अखिल राज, नेमीचंद, अजय कुमार टीम में शामिल रहे । रिपोर्ट-बबलू गुप्ता।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें