कलयुगी मां ने नहर में फेंका नवजात शिशु, देखने वालों की उमड़ी भीड़
माधोटांडा। किसी कलयुगी मां ने लोक लज्जा के भय से अपने कलेजे के टुकड़े को नहर के गहरे पानी में फेंक दिया। शव देखे जाने पर नहर में नवजात के शव को देखने वालों की उमड़ी भीड़। लाइव देखिये वीडियो-
मंगलवार को थाना माधोटांडा क्षेत्र के पूरनपुर कलीनगर मार्ग पर पड़ने वाले खारजा नहर के पुल के नीचे नहर के गहरे पानी में एक नवजात शिशु का शव देखा गया शव देखे जाने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई आस-पड़ोस के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ देखने को उमड पड़ी।
मार्ग से गुजरने वाले राहगीर भी अपने वाहन को रोककर शव देखते हुए नजर आए शव देखने वाले लोगों के मुंह से एक ही शब्द निकल रहे थे की कोई कलयुगी मां लोक लज्जा की भय से अपने कलेजे के टुकड़े को नहर में फेंक गई होगी।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें