स्कूल से गलत तरह से निकाले गए विजय सिंह के पक्ष में आये अभिभावक, बच्चों को स्कूल से निकालने की दी धमकी
पूरनपुर। अकाल एकेडमी कजरी द्वारा अपने उप प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह को फेसबुक कमेंट के बाद नौकरी से निकाले जाने से अभिभावकों में भारी आक्रोश है और वे फोन करके विजय पाल सिंह से संपर्क कर रहे हैं। लिंक पर क्लिक कर पढ़े क्या है पूरा मामला-
https://samachardarshan24.com/?p=29784
जिला प्रशासन व योगी मोदी तक जाएगा मामला
समाचार दर्शन 24 पर खबर प्रसारित होने के बाद अभिभावक फेसबुक पर खुला चैलेंज लिखते हुए बच्चों को स्कूल से हटाने की धमकी दे रहे हैं। कई दर्जन लोग विजयपाल सिंह को फोन करके ज्यादती की शिकायत जिला प्रशासन, योगी व मोदी सरकार से करने की बात कह रहे हैं। हालांकि विजय सिंह काफी डरे सहमे हैं और अभी वह इस पर कुछ भी निर्णय लेने की बात से बच रहे हैं। एक जागरूक अभिभावक की फेसबुक पोस्ट देखिये-
अगर अकाल अकैडमी कजरी के कुछ विशेष समुदाय के लोग कट्टरपंथी का परिचय देकर विजयपाल सिंह जी से माफी मांगने के बाद स्कूल से निकाल सकते हैं तो हम भी अपने बच्चों को इस स्कूल से निकालकर कट्टरपंथी बनेंगे। अगर इस तरीके से चलेगा तो मेरे 4 बच्चे पढ़ रहे हैं इस स्कूल में में अपने बच्चों को स्कूल से निकाल लूंगा और अपने सभी मिलने बाले के बच्चों को भी बोलूंगा निकालने को ,स्कूल की तानाशाही नही चलेगी।
नवीन सिंह चौहान, भाजपा मंडल महामंत्री सुल्तानपुर।
इस लिंक पर क्लिक कर पढिये नवीन सिंह की पूरी पोस्ट-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2125516300913944&id=100003667856076