एसपी साहब घूस में रेत भी लेने लगे हैं सदर कोतवाल, भाजपाइयों से भी उगाही
पीलीभीत। एसपी साहब सदर कोतवाल घूस में रेत भी लेने लगे हैं। ऐसे भ्रष्टाचार कैसे कम होगा। जी हां पढ़ने सुनने में भले ही यह अटपटा लगे परंतु यह है सोलह आने सच।
सदर कोतवाल ने पीलीभीत नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 के सभासद जगन्नाथ उर्फ प्यारे जो भाजपा के सभासद हैं से 3 निर्दोष लोगों को थाने से छुड़ाने के नाम पर 15
कुंतल रेत की डिमांड कर दी। सभासद ने पक्के बिल पर रेत खरीद कर कोतवाली भिजवाई और उसके साक्ष्य भी एकत्र किए।
रेत मिलने के बाद कोतवाल ने पकड़े गए तीनों निर्दोषों को छोड़ दिया। देखिये थाने में उतारी जा रही रेत-
अब सभासद ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश से करते हुए रेत का बिल व कोतवाली में रेत उतारते हुए फोटो व वीडियो आदि साक्षय भी प्रस्तुत किए हैं। सुनिये क्या बोले सभासद जगन्नाथ-
इस मामले में कोतवाली पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है। शहर में चर्चा है कि अभी तक पुलिस मोटी उगाही ही कर रही थी परंतु अब या तो पुलिस का स्तर इतना अधिक गिर गया है कि वह रेत मांगने लगी है या रेत सोने जैसी कीमती हो गई है कि उसका प्रयोग घूस में होने लगा है। यह एक दिलचस्प सवाल बना हुआ है। बकौल सभासद एसपी बोले जांच कराकर कार्रवाई कराएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें