टाइगर ने खन्नौत नदी के पुल के पास पालतू दो गायों को किया घायल
शाहगढ़ क्षेत्र में टाइगर की दहशत कायम
माधोटांडा। पीटीआर के जंगल से बाहर निकल कर टाइगर चहल कदमी करता हुआ थाना माधोटांडा क्षेत्र के शाहगढ़ रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंच गया जहां उसने खन्नौत नदी के पुल के पास
विनोद कुमार पुत्र उदयभान निवासी करनापुर निवासी शाहगढ़ रेलवे स्टेशन की पालतू दो गायों को हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। टाइगर के हमले से– क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया राहगीर और किसानों में टाइगर की दहशत व्याप्त है घटनास्थल पर पहुंचकर सामाजिक वानिकी के रेंजर मोहम्मद अयूब ने घायल गायों को उपचार के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें