ट्यूशन पढ़ने गईं छात्राओं की साइकिल चुराई, नहीं लगा सुराग
पूरनपुर। चोरों का आतंक निरंतर कायम है ।पूरनपुर कोतवाली की पुलिस इस पर लगाम नहीं लगा पा रही है। नगर के मोहल्ला कायस्थान में बच्चे ट्यूशन पढ़ने गए थे जहां पर साइकिल चोरी हो गई। मामले की जानकारी हुई तो खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी गई है। लॉकडाउन के कारण पहले से ही स्कूल बंद हैं। ऐसे में अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए शिक्षकों के यहां भेज रहे हैं। जिससे उनकी शिक्षा व्यवस्था बेहतर रह सके। घुंघचाई गांव निवासी शिक्षक राजेश त्रिवेदी की बेटी आराध्या और प्रिंसी पूरनपुर में मोहल्ला कायस्थान स्थित एक शिक्षक के यहां ट्यूशन पढ़ने के लिए अपने घर से गई हुई थी। जिन्होंने अपनी साइकिल शिक्षक के घर के बाहर खड़ी कर दी। इस दौरान चोरों ने साइकिल चोरी कर ली। जब ट्यूशन पढ़ने के बाद छात्राएं बाहर आई तो उन्हें अपनी साइकिल खड़ी हुई स्थान पर नहीं मिली। जिनकी खोजबीन कई जगह की गई लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई ।आए दिन चोरी की वारदातें पूरनपुर में हो रही है जिन पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस निष्क्रिय है।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें