♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नहर में छोड़ा गया पानी : टाइगर को जंगल की राह होगी दिखानी

हरदोई ब्रांच नहर में पानी भरने से टाइगर की चहलकदमी होगी प्रभावित

-डीएफओ के आग्रह पर छूटा पानी, कई जिलों के किसान भी होंगे लाभान्वित

पूरनपुर। हरदोई ब्रांच नहर में घूम रहा टाइगर अब स्थानीय लोगों को नहर के पुल से दिखाई नहीं देगा। क्योंकि सामाजिक वानिकी के प्रभागीय वनाधिकारी के आग्रह पर हरदोई ब्रांच नहर में पानी छोड़ दिया गया है। वन विभाग को अब बाघ को जंगल की राह दिखाने में आसानी होगी। नहर में पानी आने का लाभ स्थानीय व दूसरे जनपदों के किसानों को भी मिलना तय है। इसको लेकर किसानों में खुशी देखी जा रही है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकला हुआ बाघ लंबे समय से हरदोई ब्रांच नहर के किनारे ही विचरण कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से बाघ की चहल कदमी हरदोई ब्रांच नहर के अंदर बनी हुई है। अक्सर बाघ नहर के अंदर घूमता देखा जा रहा है। कई बार दिन में दो-तीन बार नहर को क्रॉस करता है। नहर पटरी की झाड़ियां बाघ को जंगल सी प्रतीत होती हैं। बाघ के इस विचरण को देखने के लिए स्थानीय क्षेत्र के लोग पुलों पर बैठकर इंतजार करते रहते हैं। चूका पिकनिक स्पॉट आने वाले पर्यटक भी नहर किनारे आकर ही बाघ का दीदार कर रहे हैं। यह क्रम काफी समय से चल रहा है। इससे जहां बाघ को खतरा महसूस किया जा रहा है वही नहर में पानी ना होने से किसानों को भी दिक्कत थी। सामाजिक वानिकी प्रभाग के निदेशक संजीव कुमार ने नहर विभाग के अधिकारियों से हरदोई ब्रांच में पानी छोड़े जाने का अनुरोध किया था ताकि बाघ को वापस जंगल भेजने में मदद मिल सके। उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए अब हरदोई ब्रांच नहर में पानी छोड़ दिया गया है इससे बाघ को वापस भेजने में मदद मिलेगी। उधर लोगों का यह भी मानना है कि बाघ पानी का कुशल तैराक होता है। इसलिए हो सकता है कि वह नहर के पानी में तैरता हुआ दिखाई दे। फिलहाल स्थानीय व दूसरे जनपद के किसानों को नहर में पानी छोड़े जाने से आशा की एक किरण नज़र आ रही है और गेहूं की सिंचाई के लिए अब उन्हें नहर से पानी उपलब्ध हो सकेगा। यहां बता दें कि पिछले कई महीनों से नहरों की सिल्ट सफाई को लेकर पानी बंद किया गया था जिसके चलते नहर बाघ का विचरण स्थल बन गई थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000