जंगल किनारे के 243 गांवों में स्थित तालाबों का कायाकल्प कराने को सांसद ने डीएम को लिखा पत्र
पीलीभीत। टाइगर रिजर्व जंगल किनारे स्थित 243 गांवों में स्थित तालाबों का कायाकल्प कराने के लिए पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने जिलाधिकारी पुलकित खरे को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि गर्मी में वन्यजीव जंगल से निकलकर प्यास बुझाने के लिए आते हैं परंतु पानी ना मिलने से कई बार उनकी जान चली जाती है ।
इसलिए इन तालाबों का कायाकल्प होम स्टे योजना की भांति कराया जाए ताकि वन्यजीवों को पानी मिल सके और पर्यटन के लिहाज से भी सही रहेगा। देखें सांसद का पत्र-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें