यह कैसी ईमानदारी, पुलिस विभाग में लूटखसोट जारी, लाइव सुनिये उगाही की दास्तां
–पूरनपुर में करंट लगाकर पुलिस ने व्यापारी से वसूले 20 हजार, चाय विक्रेता से भी ली घूस, दुकान फिकवाई, पीलीभीत कोतवाल ने सभासद से जबरन मंगवाई रेत
-सबूतों के साथ शिकायत के बाद भी जांच के नाम पर बचा रहे अफसर, हो रही फजीहत
पीलीभीत। एसपी जयप्रकाश काफी ईमानदार है। यह चर्चा जनपद ही नहीं दूर दूर तक है परंतु जिले में दारोगा व सिपाही जमकर लूट खसोट कर जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं। शिकायतों के बावजूद ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई ना होने से बड़े अधिकारियों की इमानदारी पर भी उंगली उठने लगी है। थाना चौकियों के सौंदर्यीकरण के नाम पर उगाही करने का नया फंडा जनपद में खूब फल फूल रहा है परंतु अधिकारी न जाने क्यों मौन संरक्षण दिए हुए हैं जबकि पुलिस विभाग में ज़न सहयोग से थाने चौकी निर्माण का कोई भी काम कराने का प्रावधान ही नहीं है। आइए आपको कुछ ऐसे लोगों से मिलवाते हैं जिनसे पुलिस ने थाना चौकियों के निर्माण के लिए जबरन उगाही की। शिकायतों व सबूत देने के बाद भी पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है-
पूरनपुर में दूध व्यापारी इमरान को करंट लगाकर वसूले 20 हजार

पूरनपुर नगर चौकी की पुलिस ने दूध व्यापारी इमरान से दूध दही व पनीर मुफ्त में लिया। कुकिंग गैस और गैस का चूल्हा भी उठा ले गए। इसके बावजूद चोरी का इल्जाम लगाकर उसे हवालात में बंद कर दिया और करंट लगाकर अमानवीय यातनाएं दी। व्यापारी के घर से जबरन 20 हजार रुपया छोड़ने के नाम पर मंगवा लिया। इसके बाद भी उसे जेल भेज दिया। पुलिस की उगाही का यह खेल लॉकडाउन के दौरान जमकर चला। पुलिस ने चौकी भवन बनाने के नाम पर लाखों रुपया वसूला। व्यापारी नेता ने वीडियो बनाकर अपनी बात कही है। लिंक पर क्लिक कर सुनिये अकरम की बात-
चौकी इंचार्ज व दो सिपाहियों के आतंक के चलते व्यापारी शिकायत भी नहीं कर सका। अब चौकी इंचार्ज के तबादले की सुगबुगाहट शुरू होने के बाद व्यापारी खुलकर सामने आया है। इस उत्पीड़न को लेकर नगर के व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है और नगर चौकी इंचार्ज व उत्पीड़न करने वाले सिपाहियों को हटाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। अकरम का 13 मिनट 7 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चौकी इंचार्ज व सिपाही उसे धमका भी रहे हैं। लिंक पर क्लिक करके सुनिये अकरम की ताजा बातचीत-
विशाल जोशी से 20 हजार लिए और चाय की दुकान भी फिकवाई

विशाल जोशी पूरनपुर में पुरानी स्टेट बैंक के पास चाय की दुकान लगाते थे। नगर चौकी पुलिस ने एक व्यापारी की पैरवी करने पर उसे एक दलाल के इशारे पर थाने में ले जाकर बंद कर दिया। दलाल के माध्यम से ₹20000 पुलिस ने लिया। फिर भी उसे नहीं छोड़ा जेल भेज दिया। उसकी चाय की दुकान भी पुलिस ने फिकवा दी। जोशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लिंक पर क्लिक करके सुनिये-
वो पुलिस पर तमाम इल्जाम लगा रहा है परंतु नगर चौकी इंचार्ज व सिपाहियों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होने से पीड़ित मायूस है।
सभासद से सदर कोतवाल ने जबरन डलवाई 15 कुंतल रेत

चंदे से नहीं बना सकते थाने चौकी के भवन : डीजीपी
उगाही करके बनाये गए पूरनपुर नगर चौकी का भवन जन सहयोग से बनाने की बात पुलिस कह रही हो परंतु पुलिस विभाग इसकी बिल्कुल इजाजत नहीं देता। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार केशव अग्रवाल ने जब इस संबंध में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से उनके मोबाइल पर बात की तो पुलिस महानिदेशक के पीआरओ ने बताया कि नियमानुसार कोई भी थाने व चौकी का भवन जनता के चंदे से नहीं बनवाया जा सकता। अगर ऐसा किया गया है तो कानून का खुला उल्लंघन है और इस पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक पीलीभीत को कहा जा रहा है। यहां विचार करने योग्य बात यह भी है कि पीलीभीत जनपद में दर्जनों थाने व चौकी भवन जनता से करोड़ों की उगाही करके ही बनाए जा रहे हैं। अगर कानूनन कार्यवाही हो तो न जाने कितने पुलिसकर्मियों पर गाज गिरेगी। कुछ पत्रकार व अधिवक्ता इस मामले में जनहित याचिका दायर करके पुलिस के भ्रष्टाचार के इस नए अंदाज पर वार करने का प्रयास कर रहे हैं। जो पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द साबित होगा।
पीड़ित को मुख्यमंत्री के समक्ष पेश करूंगा : विधायक

मेरी विधानसभा क्षेत्र में नगर पुलिस चौकी इंचार्ज व 2 सिपाहियों द्वारा दूध व्यापारी को करंट लगाकर उससे 20 हजार लॉकडाउन के दौरान वसूलने का वायरल वीडियो मेरे भी संज्ञान में आया है। चाय विक्रेता विशाल जोशी से भी घूस ली गई। मैंने पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश से इस मामले में कार्रवाई को कहा है। अगर पुलिस अधीक्षक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नहीं करते हैं तो मैं पीड़ित को लखनऊ ले जाकर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष पेश करूंगा। भ्रष्टाचार व उत्पीड़न बिल्कुल बर्दास्त नही किया जाएगा।
बाबूराम पासवान विधायक पूरनपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें